Mosquito Repellent Fragrant Plants In Hindi – मच्‍छर भगाएं, आंगन महकाएं सुंदर पौधे से

Mosquito repellant fregrant plants: गर्मी होते ही मच्छरों का बड़ा पंगा छिड़ जाता है। अब कुछ बाजार से केमिकल वाली लिक्विड और बत्तियां वगैरा लाए तो जहरीली होती हैं। ऐसे में कुछ हर्बल उपाय अपनाए जाएं, जड़ी बूटियां ही उगा ली जाएं । वे सीधे तौर पर  या फिर  क्रीम आदि बनाकर मच्छरों को दूर रखने में मदद करती हैं। देखिए कौन सी है ऐसी बूटियां जो आपके होम गार्डन में उगाई जा सकती हैं। ये मच्छरों पर कंट्रोल करने में  सहायक हैं और होम गार्डन को सुंदर भी बनाती हैं।
To support content

तुलसी

 

तुलसी का पौधा पूजनीय भी है और औषधीय गुणों से भरपूर भी तुलसी से मच्छर भगाने वाली क्रीम बनाई जा सकती है इसके पत्तों को तीन-चार दिन धूप में सुखा लें उसके एक कप पाउडर को आधा कप पानी में उबाल लें उसके बाद उसमें थोड़ा सा तेल भी डाल दें और उसमें किसी भी रूप में अत्यल्प मात्रा में अल्कोहल भी डाला जा सकता है और मच्छर भगाने वाली क्रीम लगाने को तैयार हो जाएगी।

लहसुन

लहसुन को थोड़ा घुटने पर मथनी पर या फिर काटने पर इसमें से एलीसिन निकलता है इसमें अमीनो एसिड होता है इसको मरने के बाद  पानी में मिलाकर यह सभी पौधों पर छिड़क दिया जाए खुद के शरीर का भी लगाया जा सकता है तो किसी भी तरह का मच्छर जैसा मक्खी जैसा जीव नहीं टिकेगा।

जीरेनियम या कषाय मूल

कषाय मूल का पौधा मच्छरों को भगाने में बहुत मददगार होता है इसे पोट्स में घर के लॉन में स्टूल आदि पर रखा जा सकता है वहां तक सुबह ब्रेकफास्ट कर सकते हैं या शाम को चाय पी सकते हैं कोई मेहमान आए तो बिना मच्छरों के ताजी हवा का आनंद लिया जा सकता है इसके पत्तों को कूटकर किसी मलहम में मिलाकर शरीर पर भी अप्लाई किया जा सकता है।

कटनीप

वैसे तो कैटनिप ऑयल रेपेलेंट्स बाजार से बना बनाया मिल जाता है लेकिन इसे घर पर भी बना जा सकता है। कटनीप ऑयल रासायनिक उत्पादों से बेहतर माना जाता है कई अध्ययन इस पर हो चुके हैं यह कई दूसरे हानिकारक कीट पतंगों को भी नष्ट करता है

सिट्रोनेला

इसकी सुगंध नींबू जैसी होती है जैसे कि सब जानते हैं कि यह मच्छर दूर करने में मददगार है सिट्रोनेला की मोमबत्तियां भी बनाई जाती है एक हाथ सुंदर भी लगता है और औषधि तो है ही। हां इसे गमले में ही लगाना चाहिए क्योंकि यह ठंड हंसकर पाली को नहीं सह पाता अगर इसे सर्दी के दिनों में ड्राइंग रूम में रख लिया जाए तो मेहमानों को भी इसकी सुगंध का लाभ मिल जाएगा और गर्मी में बाहर रखकर मच्छरों को भगाया जा सकता है।

लैवंडर का पौधा

सुंदरता के लिए तो यह लगाया जा सकता है उसके साथ साथ सुगंध भी अच्छी आती है यह मच्छर विनाशक के तौर पर भी इस्तेमाल हो सकता है हां अगर यदि आप इसे ना उगाना चाहे च तो इसका बना बनाया साबुन भी मार्केट से मिल जाता है एसेंशियल ऑयल भी आता है और लोशन के रूप में भी मिल जाता है।

नीबू के पत्ते

नींबू का पत्ता सिट्रोनेला और गार्लिक से बेहतर रहता है खासकर आसानी से मिल जाता है सुगंध भी अच्छी होती है बस इसके पत्तों को लीजिए क्रश कीजिए और बाजू चेहरे व पैर आदि पर लगा लीजिए हां आंखें बचा लीजिए तो बेहतर है कुल मिलाकर जो शरीर का हिस्सा कपड़ों से नहीं ढका होता है वहां इसे मथ कर लगा ले तो मच्छर नहीं लगेंगे।

गेंदा

बड़ी आसानी से उगने वाला पौधा है मेरीगोल्ड का। तकरीबन भाग पिक्चर बगीचों में लॉन्स में लगाया जाता है यह मच्छरों के साथ-साथ दूसरे कीटों को भी से दूर रखता है इसे सब्जियों के साथ भी उगाया जा सकता है गमलों आदि में जो सब्जियां होंगी उनको भी प्रोटेक्ट करेगा।

पुदीना

लॉन में या गमले में पुदीना उगाने के चटनी से लेकर सुगंधी तक फायदे ही फायदे हैं। ये बहुत बढ़िया मॉस्किटो रेपेलेंट है। मच्छर इसकी सुगंध को पसंद नहीं करता और भाग खड़ा होता है पत्रों को कूटकर न्यू गीत व चावल लगाया जा सकता है या फिर इसका एक लोशन जैसा कुछ बनाकर अप्लाई किया जा सकता है आंगन में या पॉट में उगाना बहुत आसान है इसका तेल भी बनाया जा सकता है और दिए के रूप में जलाया भी जा सकता है।

रोज मैरी

रोजमेरी के सूखे पत्तों को एक पकाने वा

ले बर्तन में डालने और 1 मिनट तक उबालें इसी तरह एक और बर्तन में पानी लेकर उसमें मिला लें बड़ा आसान है फिर बोतलों में भर ले फ्री तुरंत यूज करना हो तो ठंडा करके यूज़ किया जा सकता है नहीं तो फ्रिज में रखते हैं जब बाहर जाएं तो बोतल में ले जाकर यूज़ किया जा सकता है।

ऊपर लिखित पौधों को चाहे आंगन में लगाकर डायरेक्ट सुगंध व मच्छर भगाने का फायदा लें। पानी , तेल आदि निकालकर मलहम के रूप में बाजू पैर और मुंह पर लगा ले केमिकल वाले जहरीले मच्छर नाशक का बेहतर विकल्प है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *