Melon-borer- in- Hindi/करेले- में- कीड़े-मारने-के- प्राकृतिक- समाधान

Melon borer in Hindi: बेल खूब फैल रही हो देख-देख कर मन खुश हो रहा हो कुछ दिन बाद बड़े बड़े लंबे करेले भी लटक गए हो .लेकिन जब उन्हें तोड़ने जाते हैं। तो करेले में कीड़े पड़ चुके होते हैं।  करेले का फल तोड़ने पर पता चलता है कि रंग पीला हो चुका है ।बीच से तोड़कर देखते हैं तो मालूम होता है कि अंदर कीड़े पड़ चुके हैं । बता दें कि करेले की प्रजाति मोमोरडीका चेरिनटिया है,  और  अंग्रेजी नाम कुकुरबिटेसीया है । तो कुल मिलाकर यह जानना जरूरी है कि करेले में कीड़े की समस्या कारण क्‍या हैं और प्राकृतिक समाधान क्‍या हैं। तो देखते हैं कि करेले में पड़ने वाले कीड़े की वजह क्या है और करेले में कीड़े की समस्या से निजात पाने के उपाय क्या है-

करेले में कीड़े की समस्या कारण और प्राकृतिक समाधान | Melon borer in Hindi

 

करेले में कीड़े पड़ने के कारण- causes of worms in bitter gourd


कीड़े पड़ने का सबसे बड़ा कारण एक मक्खी बैकटूशीरा  कुकुरबीटे होती है। जो करेले में छेद करके उसमें अंडे देती है जो बाद में कीड़ों में परिवर्तित हो जाते हैं. ऐसे में सबसे पहले महंगी पेस्टिसाइड्स डालने की विशेषज्ञों द्वारा सलाह दी जाती है .लेकिन आजकल सब लोग पेस्टिसाइड्स के जहरीले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक हैं. इसीलिए हर्बल उपाय किए जाते हैं। तो आपको करेले में कीड़े की समस्या के कारण  क्‍या हैं इसकी प्रक्रिया तो कुछ हद तक पता लग ही रही है।

करेले में कीड़े की समस्या से निजात पाने के समाधान: Solution to worm problem in bitter gourd

आइए जानते हैं केले में कीड़े की समस्या को दूर  करने के लिए क्या समाधान करें जो प्राकृतिक भी हो, और सस्ते भी. करेले में कीड़े हटाने का सबसे पहला प्राकृतिक उपाय है-चीनी का घोल बनाकर मैलाथियान मिलाकर बेल और फलों पर छिड़क देना. मक्खी चीनी के उस घोल पर बैठेगी और चिपक जाएगी .उसकी बढ़वार नहीं होगी पर यह उपाय तभी कारगर है -यदि छिड़कने के बाहर बारिश कम हो या बिल्कुल ना हो .

 

करेले में कीड़े के अन्य समाधान  – Other Solutions in bitter gourd


छोटे फलों पर पॉलिथीन लपेट देना ताकि उसमें मक्खी ना हो सके . वहीं एक अन्य उपाय करेले में कीड़े लिए केले की फली का ट्रैप बनाना है.

इस समस्या से निजात पाने का दूसरा उपाय है नीम :

नीम के घोलका छिड़काव इसके कड़वेपन से मक्खी नहीं आती और पौधे को बोर करके खराब नहीं करती तो  ऐसे में करेले में कीड़े होने सवाल पैदा नहीं होगा।

करेले में पड़े कीड़े मारने का तीसरा उपाय हर्बल पेस्टिसाइड्स :

यह ऑर्गेनिक उत्पादों की दुकान से या फिर सामान्य पेस्टिसाइड्स की दुकान से मिल जाता है छोटी पैकिंग में करेले में पड़े कीड़े मारने की दवाई मिल जाती है किसान हो तो करेले में कीड़े मारने के लिए बड़ी पैकिंग भी खरीदी जा सकती है।

No Responses

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *